Entertainment : ​​मुन्नावर फ़ारूक़ी पहुँचे फ़राह ख़ान के नए शो "आण्टी किसको बोला" पर हुनरमंद और धाँसू औरतों को देने ताली

स्टैंड-अप से दिल जीतने वाले मुन्नावर फ़ारूक़ी इस बार एक अलग ही मैदान में उतरे हैं। औरतों की आवाज़ और उनके टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए। बॉलीवुड की मशहूर फ़िल्मकार फ़राह ख़ान ने मुन्नावर को अपने नए यूट्यूब कार्यक्रम "आण्टी किसको बोला" में बुलाया, जो उन औरतों का जश्न मनाता है जो उम्र, समाज और पुरानी सोच के आगे झुकने से मना कर देती हैं।

यह कार्यक्रम फ़राह ख़ान ही बनाती और पेश करती हैं। पूरी मस्ती, ठिठोली और दमदार सोच के साथ। यहाँ वे सारी औरतें बुलायी जाती हैं जिनके पास हुनर है, होश है और अपने तरीके से चमकने की जिद है। मुन्नावर ने अपने मज़ाक और दिल को छू लेने वाली बातचीत से इस कड़ी में तड़का लगा दिया।

कार्यक्रम के प्रसारण के बाद मुन्नावर ने कहा, "हम ऐसे समाज में रहते हैं जहाँ औरत की काबिलियत से पहले उसकी उम्र नाप ली जाती हैं। यह सबसे बड़ा धोखा है। फ़राह मैडम जो कर रही हैं, वह बहुत सरल तरिके से बहुत बड़ा बदलाव हैं। औरतों को मंच दे रही हैं।"

उन्होंने आगे कहा,"अगर एक भी दर्शक यह समझ ले कि हुनर का उम्र और ठप्पे से कोई लेना-देना नहीं, तो यह सदियों पुरानी दिक्कत को ठीक करने का पहला कदम होगा। इस सफ़र में हँसी जोड़ना मेरे लिए अब तक का सबसे मायनेदार मंच है।"

फ़िलहाल मुन्नावर "पति पत्नी और पंगा" की शूटिंग में व्यस्त हैं। आगे "फ़र्स्ट कॉपी 2", "अंगडिया" और कुछ गुप्त प्रकल्प आने वाली सूची में हैं, जिनका इन्तज़ार उनके चाहने वाले कर रहे हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post