Jaunpur News : ​चार्टर व एमजेएफ सदस्य किये गये सम्मानित

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने 41वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह धूमधाम से मनाया जहां मुख्य अतिथि मल्टिपल काउंसिल ट्रेज़रार/निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह सहित चार्टर सदस्यों ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद अध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता लोगों का स्वागत करते हुये बताया कि आज चार्टर सदस्य व एमजेएफ सदस्यों के सम्मान के साथ ही विशेष रुप से अपने मंडल के दो पीडीजी को सर्वोच्च सम्मान अम्बेसडर ऑफ गुडविल से सम्मानित होने पर यहां अभिनंदन कर सम्मानित किया जा रहा है।
संस्थापक/चार्टर सदस्य अरूण त्रिपाठी व सुरेश चन्द्र गुप्ता को माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह् प्रदान करके सम्मानित किया गया। वहीं लायन्स इंटरनेशनल के सर्वोच्च सम्मान अम्बेसडर ऑफ गुडविल से सम्मानित होने पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मकुंद लाल टंडन व वीरेंद्र गोयल को अभिनन्दन करते हुये अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बलबीर सिंह ने बताया कि जौनपुर में सेवा के उद्देश्य से 1985 में 35 सदस्यों के साथ लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई थी जो निरन्तर बेहतर सेवा कार्य करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग महत्वपूर्ण पहचान बनाये हुए हैं तथा जनपद की अग्रणी संस्था के रुप में जानी जाती है।
इस दौरान लायन्स इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मेल्विन जोन्स फेलो एमजेएफ की उपाधी प्राप्त सदस्य दिनेश टण्डन, डा. क्षितिज शर्मा, डा अजीत कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपीचन्द साहू, शत्रुघ्न मौर्य, डा वीएस उपाध्याय, सैय्यद मो. मुस्तफा, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, ज्योति कपूर, माया टंडन, ममता उपाध्याय, आरपी सिंह, अमित पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, अनिल वर्मा, अश्वनी बैंकर, डा मदन मोहन वर्मा, राजेश राज गुप्ता व संजय श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह् प्रदान करके सम्मानित किया गया।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मकुंद लाल टंडन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सेवा कार्य करने व दान करने की आदत बनाये, क्योंकि दान करने वाला श्रेष्ठ होता है और दान करने से बहुत पुन्य मिलता है। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीरेंद्र गोयल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन में कुल 51 एमजेएफ सदस्य है जिनमें डा. क्षितिज शर्मा 13 बार व अशोक मौर्य 2 बार पीएमजेएफ है। यह क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत मण्डल का पहला माडल क्लब है। अन्त में सचिव योगेश साहू व कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुधीर भल्ला, रिषी जायसवाल, पूजा त्रिपाठी, गीता गुप्ता, जूली गुप्ता, अजय आनन्द, लखन श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, सोना बैंकर, संगीता गुप्ता, परमजीत सिंह, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, शैल मौर्य, गायत्री साहू, रविन्द्र कालरा, रेनू आनन्द, रविन्द्र कौर, सुशील अग्रहरी, वीरेन्द्र मौर्य, सुभाष चन्द्र चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم