Jaunpur News : मौसम के बदलते रूख से किसान परेशान

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मौसम में लगातार आ रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आसमान में छाये घने बादलों ने दो दिन से लगातार बारिशों से किसने की नींद उड़ा दी है। त्योहारों के बाद से मौसम के बदलाव से देर रात शुक्रवार को झमाझम बारिशों से खेत में कटे हुए धन की फैसले पानी से जलमग्न हो गई हैं और कितने बंधे हुये हैं। किशन राम पलट यादव, पप्पू सिंह, रामोद यादव, रामजतन यादव, रामबचन यादव, बांके लाल यादव आदि ने बताया कि अगर ऐसे ही मौसम रहा तो बहुत फैसलें बर्बाद हो सकती हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post