Jaunpur News : ​डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, गंगा आरती ने बांधा समां

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के घास मंडी चौक स्थित रामजानकी मंदिर बौलिया पोखरे पर छठ पर्व का भव्य आयोजन हुआ। विधायक रमेश सिंह, आयोजक महंत धीरज दास बाबा व पुजारी बालक दास, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल आदि ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया। वहीं गंगा आरती कर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। विनोद जायसवाल ने छठी मैया का भजन प्रस्तुत करके मंत्र—मुग्ध कर दिया। महापर्व की संध्या पर अर्घ्य देने महिलाएं उमड़ पड़ी।
वहीं अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट गुलाबी समिति सचिव डाली जोशी किन्नर ने कहा कि हम सब समाज के लोगों के बेहतरी और जिन्हें बच्चे नहीं हो रहा है। उन महिलाओं के गोद भरने की कामना कर व्रत रख अर्घ्य दिया गया। ऐसा अनवरत कई वर्षों से किया जा रहा है।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र गांधी, मनोज अग्रहरि, विवेक अस्थाना, पिंटू अस्थाना, विकास चौरसिया, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, प्रभारी निरीक्षक केके सिंह, अनिल मोदनवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा हेतु व्यापक पुलिस के जवान तैनात किये गये थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post