Jaunpur News : ​मनबढ़ों ने दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाया

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा के पास रविवार की देर रात को फास्ट टैग के बारे में पुछताछ करते समय मनबढ़ दुकानदार की मोबाइल लेकर जाने लगे। जब दुकानदार ने किया तो मनबढ़ युवकों ने चाकू दिखाकर दुकानदर को जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लेकर चले गये। जानकारी के अनुसार हौज गांव निवासी दीपक राय टोल प्लाजा के पास दुकान है। वह दुकान में ही फास्ट टैग बनाने व रिचार्ज करने का काम करता है। उसने तहरीर देकर आरोप लगाया  कि रविवार की देर रात्रि उसके दुकान पर 3 युवक आये और फास्ट टैग के बारे में जानकारी लेने लगे। इतने में एक ने उसकी मोबाइल देखते हुए उसके काउन्टर से उठा लिया। इसके बाद तीनों वहां से जाने लगे। दीपक ने जब अपनी मोबाइल मांगा तब उन लोगों ने उसे चाकू दिखाते हुए डराया। उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस को सूचना दिये तो ठीक नहीं होगा। दीपक राय द्वारा तहरीर दिये जाने पर पुलिस अनिकेत दूबे निवासी महिमापुर, अभिषेक यादव व अनुराग यादव निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि पुलिस कार्यवाई आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। मनबढ़ों के इस कृत्य से आस—पास के दुकानदारों में भय व्याप्त है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم