Jaunpur News : ​मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया चोरी का फोन

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को आनापुर तिराहे से शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को शशिकांत गुप्ता निवासी भकुरा ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी को दोपहर करीब 2 बजे तिराहे से एक युवक को पकड़ा गया। पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मंगल गौतम 21 वर्ष पुत्र रामदुलार गौतम, निवासी अतरही थाना सरायख्वाजा बताया है जिसके पास से चोरी किया गया रियलमी मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post