Jaunpur News : ​मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आए श्रद्धालु, 11 झुलसे

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनवां गांव में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार की शाम करीब 5 बजे विसर्जन के लिए प्रतिमा लेकर जा रही थी, तभी अचानक करंट फैलने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए,आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के 4 को जिला अस्पताल व 7 लोगों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घनघनवां गांव के समीप प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान 33 वर्षीय रीना, 30 वर्षीय अमरजीत और 40 वर्षीय सुमित्रा, 45 वर्षीय रामबजन दुर्गा प्रतिमा के पास मौजूद थे। अचानक ट्रैक्टर में करंट उतरने के चलते चारों लोग जोरदार झटके से गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए थे। इसी दौरान बगल में मौजूद अवधराज (45), मोनू सोनकर (29), अनिल (34), सुखमनी (45), आरती बिंद (42), अमरावती (52), ललिता (35) भी झुलस गए। जब ग्रामीणों की नजर उन पर गई तो लोगों ने आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें हालत गंभीर देखते हुए 4 लोगों को बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और अन्य का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टिगत जांच में यह पता चला है कि संभवत जनरेटर का करंट उतरने के नाते हादसा हुआ है। पास से हाईटेंशन तार भी गुजरा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post