Jaunpur News : ​वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी अरविन्द यादव, पट्टीनरेन्द्रपुर चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, प्रभाकर यादव और कांस्टेबल सर्वेश गौड़ शामिल रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम ने बरौत के पास मिली सूचना पर छापेमारी कर अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अम्बेडकरनगर जनपद के महरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाखरपुर निवासी सुनील निषाद पुत्र रामकीरत निषाद के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक कटर मशीन, हथौड़ी, रम्मा, कटर ब्लेड, मशीन की चाभी और 2,420 रुपये नकद बरामद किया। पुलिस ने यह भी बताया कि अभियुक्त पर स्थानीय थाने में पूर्व से दो मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم