Jaunpur News : ​महाराणा प्रताप शाखा में मनाया गया विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन

जौनपुर। उमरपुर बस्ती में स्थित महाराणा प्रताप शाखा लोहिया पार्क में विजय दशमी उत्सव, शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुआ। संघ के शताब्दी वर्ष—2025 के नगर अध्यक्ष प्रो. गिरीश चौबे रहे। वक्ता के रूप में बांके लाल क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख मंच पर आसीन रहे। वहीं जिला संघ चालक डॉ सुभाष सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा केवल संगठन की गाथा नहीं, बल्कि संस्कार, संघर्ष और संकल्प की अखंड साधना है। तप की तीव्रता, त्याग की दीप्ति और अनुशासन की दृढ़ता पर खड़ी इस परंपरा ने राष्ट्र-जीवन को नई दिशा दी। इसके सरसंघचालक वे शिखर पुरुष हैं जिनके जीवन में साधना और साहस, नीति और निष्ठा, मर्यादा और मनोबल का अद्भुत संगम दिखाई देता है। वे मात्र नेतृत्वकर्ता नहीं, बल्कि नेतृत्व के निर्माता, राष्ट्रभाव के नायक और समाज-शक्ति के संवाहक रहे। कार्यक्रम में नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी, महाराणा प्रताप शाखा के स्वयंसेवक बन्धु, बस्ती के लोग भी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post