Jaunpur News : सवारी भरकर ले जा रहे ई-रिक्शा को पिकप ने मारी टक्कर

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर पचवर दुर्गा माता मंदिर के सामने सोमवार को सवारी भरकर ले जा रहे ई-रिक्शा को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। टक्कर में ई -रिक्शा में सवार 5 लोग घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने घायलों में पसेवा गांव निवासी जिउत चौहान की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य 4 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने चालक समेत पिकअप को हिरासत में लेकर जांच—पड़ताल शुरू कर दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post