Jaunpur News : एण्टी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पुराने थाने के समीप स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्राओं और बच्चियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दिया। इस दौरान पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, वीमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के प्रयोग की जानकारी देते हुये इनके उपयोग के तरीके समझाये गये।
पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या संदेहास्पद गतिविधि की स्थिति में छात्राएं बिना डर के इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि सरकार महिलाओं और बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है जिनका लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं को विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
टीम ने सभी छात्राओं से नशामुक्त और सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रवींद्रनाथ तिवारी, महिला कांस्टेबल रीना राव, सुमन, पूजा कुमारी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم