Jaunpur News : ​देश की आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिये दी गयी छूट: राम विलास

केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के एक में शनिवार की दोपहर व्यापारियों ने जीएसटी में भारी छूट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के अध्यक्षता में बचत उत्सव का आयोजन हुआ। बचत उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मछलीशहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने कहा कि हम सभी लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देते हैं। आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने इतनी भारी छूट हम सभी को व्यापार में बढ़ावा देने व देश की आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए दिया है।
वहीं पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा की जीएसटी में भारी छूट से जनता जनार्दन को काफी सोवियत मिलेगी व्यापार में बढ़ावा मिलेगा देश की जीडीपी मजबूत होगी और व्यापारी बंधु भी सक्षम तथा सामर्थ्यवान बनेंगे। वहीं जौनपुर से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश गुप्ता ने जीएसटी में दिए गए भारी छूट पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए एक-एक व्यापारियों को विस्तार से जीएसटी में कहां कितनी छूट मिली है, यह समझाने का कार्य किया।
इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यवसायी अशोक जायसवाल, पिंकू कमलापुरी, सुधीर सेठ, विष्णु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश गिरि, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला मंत्री महेन्द्र प्रजापति, युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौतम मिश्र, अजय सोनकर आदि उपस्थित रहे। यह कार्यकम व्यापारी सुशील पटवा, व्यापारी जितेश साहू, नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू की देख—रेख में सम्पन्न हुआ।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم