Jaunpur News : ​मिशन शक्ति टीम ने तीन नाबालिग पीड़िताओं को किया बरामद

जलालपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में थाना जलालपुर की मिशन शक्ति टीम ने रविवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सराहनीय कार्य करते हुये 3 अलग-अलग मुकदमों से संबंधित तीन नाबालिग पीड़िताओं को सकुशल बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में टीम ने थाना जलालपुर पर पंजीकृत मुकदमे में नाबालिग गुमशुदाओं की तलाश कर उन्हें बरामद किया। बरामदगी के बाद टीम ने सभी पीड़िताओं की काउंसलिंग कर आवश्यक कार्रवाई पूरी किया। मिशन शक्ति टीम के इस प्रयास की स्थानीय क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। टीम में उ0नि0 मनोज राय, हे0का0 चन्दन सिंह, सुरेश कुमार, स्मिता, सोनी सिंह पटेल शामिल रहीं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم