Jaunpur News : मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर, केराकत व एसओजी की संयुक्त टीम से अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह के गैंगलीडर महेन्द्र मौर्या और उसके साथियों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक सह अभियुक्त घायल हो गया और तीन अन्य सह अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार पहिया वाहन, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से 15 से अधिक चोरी की घटनाओं का अनावरण हुआ।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि काली रंग की चार पहिया वाहन औरा इस समय चौकी धरसण्ड ग्रामसभा के तरफ गई है जो विथार ग्राम सभा भी आ सकती है। कई चक्कर इन दोनों गांवों में लगा चुके हैं, वह लोग संदिग्ध हैं तथा बड़ी वारदात करने के फिराक में है। सूचना को सही मानते हुए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने थानाध्यक्ष केराकत व एसओजी टीम को अवगत कराया गया। टीम थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से आकर मिली। टीम को दो भागों में बांटकर चौकी धरसण्ड ग्राम सभा मोड़ पर मय मुखबीर खास सरकारी गाड़ियों को सड़क किनारे झाड़ की आड़ में खड़ी कर काली गाड़ी औरा का इंतजार करने लगे कि थोड़ी ही देर में एक चार पहिया वाहन चौकी धरसण्ड ग्राम सभा की ओर से आते दिखी, जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया। पुलिस वालों को भारी संख्या में देखकर चालक चार पहिया वाहन औरा तत्काल पीछे करके भागना चाहा कि चार पहिया वाहन औरा धान के खेत में उतर गयी और फंस गयी। बदमाश अपने को घिरा देखकर जान मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गई तो दो बदमाश गोली लगने घायल हो गए, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। शेष 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर थाना स्थानीय पर लाया गया।
पुलिस ने सुल्तानपुर जिले के थाना चांदा के सोभीपुर गांव निवासी महेन्द्र मौर्या, जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार नौपेड़वा निवासी चन्दन सेठ पुत्र घनश्याम सेठ, जौनपुर के मछलीशहर थाना क्षेत्र के खजरौटी गांव निवासी राज सोनी उर्फ रजत सोनी पुत्र राजकुमार सोनी, बक्शा थाना क्षेत्र के उटरूखुर्द गांव निवासी सूरज यादव उर्फ लल्लू पुत्र अशोक यादव और जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ईशापुर मोहल्ला निवासी ऋषि साहू को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव मय टीम, थानाध्यक्ष केराकत त्रिवेणी सिंह मय टीम, एसओजी टीम जनपद जौनपुर और एसओजी गामा टीम जनपद जौनपुर शामिल रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم