जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से समस्त कार्यालयों की पत्रावलियों व्यवहरित की जा रही है जिसमें ग्राम्य विकास के सभी विभागों की सहभागिता के चलते प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद जौनपुर अगस्त 2025 में प्रथम स्थान पर पहुंच गया। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मुख्य सचिव के मार्गनिर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लिए गए संकल्प एवं दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से ई-आफिस पर पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पत्रावलियों का संचरण पूरे लगन के साथ किया गया। इसके फलस्वरूप ग्राम्य विकास विभाग ई-आफिस अन्तर्गत पत्रावलियों के व्यवहरण में लगातार दूसरे माह अर्थात माह सितम्बर 2025 में मी जौनपुर का प्रदेश में पुनः प्रथम स्थान बरकरार रहा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम्य विकास के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई ज्ञापित किया गया।
Jaunpur News : अगस्त में प्रथम स्थान पर पहुंचा जौनपुर
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق