जौनपुर। शब्दों की गरिमा और भावनाओं की गहराई को मंच देने के उद्देश्य से "अल्फ़ाज़" द्वारा आयोजित ओपन माइक इवेंट का आयोजन हुआ जहां जौनपुर की युवा प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया। उन्होंने अपनी रचनात्मकता को खुले दिल से साझा किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रयागराज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. शेखर गुप्ता ने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन साहित्य प्रेमियों को मंच देने के साथ मानवीय संवेदनाओं को जोड़ने का कार्य करते हैं। जौनपुर की प्रतिभा को देश भर में पहचान दिलाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी पुस्तक "दी क्रोनिकल्स ऑफ लाइफ, लव एंड बियोंड" में रचनात्मक योगदान देने का आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि निवेदिता राय महामंत्री पूर्वांचल महोत्सव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर देते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।कार्यक्रम में निखिल कुमार ने एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं का दिल जीत लिया। लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिंदी और अंग्रेज़ी में स्वरचित कविताएँ, कहानियाँ, गीत और हास्य प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें जौनपुर की सांस्कृतिक विविधता और भावनात्मक गहराई स्पष्ट रूप से झलकी। "अल्फ़ाज़" संस्था की संस्थापिका श्रेया सिंह ने बताया कि यह आयोजन एक शुरुआत है और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक रचनात्मक व्यक्तित्वों को मंच मिल सके। निखिल कुमार ने आये सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर टीम के सदस्य मनोनीत, गौरव, निशांत आदि उपस्थित रहे।
إرسال تعليق