Jaunpur News : ​महिला ने फांसी लगाकर दी जान

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फरीदाबाद के पूरा कोदई निवासी विजय विश्वकर्मा की पत्नी लक्ष्मी (28 वर्ष) फांसी लगाकर जान दे दी जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात वह अपनी दो बेटियों के साथ अपने कमरे में चली गयी। रात लगभग 9 भोजन बनने के बाद सास और जेठानी में उसे भोजन करने के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि भोजन नहीं करूंगी। कुछ देर बाद उसके किसी संबंधी का फोन आया तो फिर उसे बुलाया गया लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं आया तो परिजन घबराने लगे। काफी प्रयास के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर किवाड़ तोड़कर देखा तो वह साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय हमराहियों के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किये। मायके वाले भी खबर पाते ही आ गये। समाचार लिखे जाने तक कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई थी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم