Jaunpur News : गोवर्धन पूजा पर गोशाला में गायों का पूजन

सुइथकला, जौनपुर। गोवर्धन पूजा के अवसर पर बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने गैरवाह स्थित बृहद गौशाला में पहुंचकर गायों का पूजन किया और उन्हें गुड़ व केला खिलाकर गौ सेवा की। इस दौरान उन्होंने गौशाला संचालक नरेंद्र शुक्ला को निर्देश दिए कि गौशाला में चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा गायों के स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से कराया जाए। आचार्य अमरेंद्र पांडेय 'मंगल' द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराई गई। मौके पर ग्राम प्रधान विजय सिंह, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, खुशीराम मिश्र, सचिव राजेंद्र सिंह सोनाल,लेखपाल संजय सिंह,चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा चन्द्रमा पाण्डेय बाला सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم