मीरगंज, जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दीपावली की तैयारियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के 35 वर्षीय नंदू गौड़ पुत्र सुदामा गौड़ अपने घर पर झालर बल्ब लगाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक तार में करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दीपावली की रौनक एक पल में गम में बदल गई। स्वजन मृतक का शव बर्फ पर रखकर परदेश से अन्य रिश्तेदारों के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Jaunpur News : दीपावली की तैयारी के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق