Jaunpur News : ​पूविवि में हुआ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

सरायख्वाजा, जौनपुर। राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्देशित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ सरस्वती सदन के उद्यान में सफाई की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का बहुत महत्व है। अपने कार्यालय को भी अपने घर की तरह ही हमें स्वच्छ रखना चाहिए।
साथ ही विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रभारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहर 4 से 5 बजे तक अपने कार्यस्थलों एवं विश्वविद्यालय परिसर में सफाई कार्य में भाग लिया।
इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, उप कुलसचिव अजीत सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. विजय सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post