Jaunpur News : ​​जानकीपुरम मोहल्ले में जेवर, नगदी सहित 15 लाख की चोरी

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाने से महज 200 मीटर दूर मतापुर इलाके के जानकीपुरम मोहल्ले के 27—28 अक्टूबर की दरियमानी रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर पहुंचे चोरों ने आलमारी से जेवर, नगदी सहित लगभग 15 लाख रूपये के सामान की चोरी कर ली। सुबह जब घर वाले छठ पूजन करके रिश्तेदारी से लौटे तो मेन गेट का टूटा ताला देख उनके पांव तले जमीन खिसक गयी।
विदित हो कि जानकीपुरम मोहल्ले में लखनऊ—वाराणसी रोड पर पहला मकान संतोष कुमार सिंह का है। यह परिवार सहित डाला छठ मनाने के लिये दूसरे जनपद में अपनी ससुराल गये थे। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद यहां जब सुबह आये तो ताला टूटा था और भीतर दरवाजे भी खुले थे। अन्दर रखी आलमारियों के भी ताले टूटे थे। बाकी कोई सामान नहीं छुआ गया था। आलमारी में ही बेटी की शादी के लिये उन्होंने जेवर खरीदकर रखे थे और कुछ नगद भी थे, क्योंकि तिलक चढ़ाने के लिये नवम्बर माह में उन्हें जाना है।
इस घटना से मतापुर इलाके के लोगों में एक बार फिर दहशत कायम हो गयी है। कारण पिछले महीनों में पड़ोस के ही दिवंगत रविन्द्र पटेल के घर में 8 लाख रूपये से अधिक के जेवर और नगदी इसी तरीके से चोरी कर लिये गये थे।
सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने दिन भर जांच—पड़ताल और लिखा—पढ़ी की कोरम पूरा करती रही। स्कैनर से भी दरवाजों पर हाथ के निशान लिये गये। डाग स्क्वायड नहीं बुलाया गया। अलबत्ता पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह नशेड़ियों का ही काम लगता है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم