Jaunpur News : ​पांच दिवसीय श्रीराम कथा 11 से, तैयारियां पूरी

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ पूजन के दूसरे दिन से पांच दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन का आयोजन होगा। श्रीराम कथा का आयोजन राम आसरे साहू मैरेज हाल में होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शनिवार की शाम 6 बजे वाराणसी से शीतला चौकियां धाम कथा वाचक मदन मोहन मिश्रा व जनपद के प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ अखिलेश चंद्र पाठक का आगमन होने के पश्चात् पूज्य गुरुदेव जी के मुखारबिंद से श्रोताओं को मानस की गहराइयों से आध्यात्मिक श्रीराम कथा ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने प्रवचन श्रवण का सौभाग्य मिलेगा। आयोजनकर्ता ने जनपद के समस्त धर्म प्रेमीजनों से अनुरोध किया कि इस बार श्रीराम कथा प्रवचन सत्संग श्रवण में पधारे। कथा प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم