मड़ियाहूं, जौनपुर। आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, मूर्ति विसर्जन आदि को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक तहसीलदार राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह की देखरेख में हुआ। उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया। चेतावनी दिया कि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रामलीला समिति व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से पूजा पंडाल, सड़कों पर यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने समितियों से अपील किया की पूजा पंडालो में अश्लील गाने न बजाने, मूर्ति विसर्जन शासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही करने की अपील किया।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी समितियों के सदस्यों व पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील किया। उन्होंने सभी समितियां से परमिशन लेने की अपील किया। कार्यक्रम में डॉ. परमजीत सिंह, कवलजीत सिंह गब्बर, चंदन केसरी, नितेश सेठ, रामलीला समिति के अध्यक्ष नागेश निगम, ईशा फारूकी, कमाल फारूकी सहित नगर के गणमान्य मौजूद रहे।Jaunpur News : दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق