Jaunpur News : ​ ​शिया जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर राज्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली/सचिव अली मंजर डेजी ने वक्फ शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार के प्रकरण में जौनपुर आगमन पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी को ज्ञापन सौंपा। मस्जिद की जमीन के रास्ते में लैट्रिन की टंकी की नाली को विपक्षी द्वारा निकालने के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुये सारी स्थिति से अवगत कराया। साथ ही बताया कि उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी एसडीएम सदर की तत्परता से तत्काल कारवाई होने पर फिलहाल मामला में यथास्थिति बन गई परंतु आगे कोई इस प्रकार की विपक्षी द्वारा कार्य न किया जाय। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को शिया समुदाय के लोगों ने मुतवल्ली एएम डेजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। मंत्री जी ने तत्काल डाक बंगले में उपस्थित एसडीएम सदर से स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही मामले को पूर्णता हल करने के लिए कहा। इस अवसर पर पत्रकार कमर हसनैन दीपू, शहनवाज अंसारी सहित समाज के तमाम लोग उपस्थित थे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم