Jaunpur News : ​साहू कल्याण समिति ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

जौनपुर। नगर के साहू धर्मशाला सभागार में साहू कल्याण समिति का शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उद्यान अधिकारी, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गुप्ता, घनश्याम साहू एवं इं. रमेश चंद्र गुप्ता ने शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सिद्धार्थ कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष सभा के साथ हुई जहाँ साहू कल्याण समिति के सदस्यों ने अपने गुरुओं के समर्पण, कड़ी मेहनत और अमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम शालिनी गुप्ता, लालता मास्टर, विजय गुप्ता प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष, सतीश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता पत्रकार, पवन साहू बाबा जी, रेखा साहू बाबा जी, योगेश साहू, धीरज साहू, शिवकुमार साहू, पवन साहू, योगेश साहू अनाज संघ, दीपक साहू, मनोज साहू, जियाराम साहू, रामाश्रय योगाचार्य, विनोद साहू आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post