Jaunpur News : ​40 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया बैग व साइकिल

नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पिपरियां गांव निवासी समाजसेवी अमृत लाल पटेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मां शीतला मैरिज हाल नेवढ़िया में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर बैग व साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर 10वीं एवं 12वीं पास करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को बैग व साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से लेकर 25 शिक्षकों और सात पत्रकारों को अंगवस्त्र व डायरी पेन से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालयों की पाँच रसोइयों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में समाजसेवी अमृतलाल पटेल ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और शिक्षक इसके सच्चे निर्माता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और अनुशासन के साथ शिक्षा अर्जित कर समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करने का आह्वान भी किया। विधायक डॉ. आरके पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवी अमृतलाल पटेल के बारे में बताया कि इन्होंने अपने क्षेत्र से करीब पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं को महाकुंभ में गंगा स्नान भी करा चुके हैं और अभी हाल ही में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित किए हैं। इनके नेक कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश चौहान ने किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर पटेल, कल्लू सरोज, उदय पटेल, सुशीला सरोज, राजू दुबे, जगदीश पटेल, यशवंत दुबे, सुनील पटेल, जीतेन्द्र सरोज, शेरबहादुर पटेल, अरनेल पटेल, उमाशंकर पटेल, संतोष मिश्रा, डा. सूरज पटेल, केशर मास्टर, दिनेश दुबे, सतीश सिंह, शिवन सिंह, आशीष मौर्या, रामसूरत राजभर, सुनील पाल, अभिषेक पटेल, चंद्रशेखर यादव,सूरज चौहान, वर्षा सरोज, खुशबू सरोज, सेजल प्रजापति, नाज खान आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post