Jaunpur News : ​तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील सदर के प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय।
सदर निवासी नन्हकू ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने अपने भाई का जमीन क्रय किया था। रजिस्ट्री हो जाने के पश्चात् भी अभी भी खतौनी में उनका भाई का नाम ही अंकित है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के समक्ष विरेन्द्र ने बताया कि उनका पुस्तैनी मकान क्षत्रिग्रस्त होकर गिर गया है जिसके स्थान पर नया निर्माण कार्य हो रहा है किन्तु इसमें गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए गतिरोध को समाप्त कराने हेतु राजस्व और पुलिस की टीम को संयुक्त रुप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन का दाखिल खारिज हो चुका है रियल टाइम खतौनी का प्रिंट न मिलने के कारण गांव चकबंदी में चला गया जिसके कारण उनका नाम दर्ज नहीं हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त कराया कि उनकी समस्या का आज ही समाधान कर दिया जाएगा। इसके क्रम में आज ही तहसील दिवस के दौरान समस्या का निस्तारण करते हुए उन्हें खतौनी उपलब्ध करा दी गयी।
इसी प्रकार जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग, भूमि विवाद, पथरगड्डी, पेंशन आदि से सम्बन्धित शिकायती पत्र प्राप्त हुये जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए ससमय निस्तारण करने के निर्देश देते हुये कहा कि अभियान चलाकर जितने भी पुराने वाद है, उसका निस्तारण कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान रोस्टर के अनुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गांव में जायेगी। वहां पर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि द्वारा महिला से सम्बन्धित योजनाओं पर चर्चा—परिचर्चा करेंगी। इस दौरान अच्छा कार्य करने वाली कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
मिशन शक्ति के तीन विषय है— सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन विद्यालयों में इस पर चर्चा की जाय। महिलाओं से संबंधित जो भी योजनाएं हैं, उनमें पत्रों का चयन करके उन्हें लाभान्वित अवश्य किया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि काम को संदर्भित न करें तुरंत निस्तारित करें, कोई भी पीड़ित व्यक्ति आता है तो उसकी समस्या का निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि कहीं पर भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानिया अथवा उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 54 शिकायती पत्र प्राप्त हुये जिनमें से मौके पर 7 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم