बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के पास फोरलेन पर रविवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 62 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक बसंत यादव घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बसंत यादव निवासी रसवरियां शम्भूगंज थाना बक्शा प्रतिदिन की भांति रविवार को भी अपने ऑटो रिक्शा के लिए कलिंजरा मोड़ के पास सवारी का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही एक रोडवेज़ बस यूपी 70 एलटी 9416 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से बसंत यादव फोरलेन पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jaunpur News : रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो चालक घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment