Jaunpur News : ​जीवन में शिक्षक की होती है बड़ी भूमिका : डॉ. नम्रता सिंह

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में शिक्षक दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल निदेशक डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह एवं शिक्षकों के द्वारा माता सरस्वती व बाबू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्कीट और भाषण प्रस्तुत किए और शिक्षकों को उपहार भेंट किया गया।
स्कूल निदेशक डॉ. नम्रता सिंह ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की भूमिका एवं उनके महत्व के बारे में बताया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई एवं प्रबन्धक समिति के द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم