Jaunpur News : ​विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो होगी कार्यवाही: डीएम

जौनपुर। बीती रात जनपद में आई तेज आंधी और वर्षा से नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत खंभों के टेढ़े होकर झुकने तथा गिरने की संभावना होने की सूचना संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने दुर्गा पूजा तथा मार्गों पर भीड़—भाड़ के दृष्टिगत देर रात तत्काल मौके पर पहुचंकर निरीक्षण किया। साथ ही सख्त निर्देश दिया कि विद्युत विभाग की पूरी टीम रात में कार्य करते हुए सभी जर्जर खंभे अतिशीघ्र बदलवाना सुनिश्चित करें जिससे विद्युत व्यवस्था पूर्व की भांति सुगमता से संचालित रहे तथा त्यौहार के दौरान आम जनमानस को विद्युत संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि आम जनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही उनकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व है। साथ ही निर्देश दिया कि भविष्य में विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अभियान चलाकर समस्त टेढे और जर्जर खम्भे चिन्हित कर अतिशीघ्र बदलने की कार्यवाही की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم