Jaunpur News : लम्पी रोग से ग्रसित गौवंश, टीकाकरण न होने पर पशुपालकों में नाराज़गी

जलालपुर, जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र के तालामझवार गांव में इन दिनों लंपी स्किन रोग (एलएसडी) का प्रकोप गौवंश पर देखने को मिल रहा है। इस बीमारी से दर्जनों मवेशी पीड़ित हैं जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। गांव के पशुपालक महेन्द्र यादव, आकाश यादव, रामनयन, कमलेश, विकास, संजय सहित आदि लोगों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से पशुओं का नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है जिससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने पशुपालन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण अभियान चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि लम्पी रोग से ग्रस्त पशुओं को बुखार, त्वचा पर गांठें और भूख में कमी जैसी समस्याएं हो रही हैं। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो इससे पशु पालकों को भारी नुकसान हो सकता है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم