Jaunpur News : तेरहवी संक्षिप्त करके समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने पर दिया गया जोर

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर (लेवरूआ) गांव में मृत्यु भोज का बहिष्कार करते हुए गुरुवार को श्रद्वांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान परिवार के सदस्यों समेत जुटे रिश्तेदारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विदित हो कि विशुनपुर (लेवरूआ) गांव निवासी डीडी मॉडल स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह के पिता दुर्गा प्रसाद सिंह का विगत दिनों निधन हो गया था। परिवार के सदस्यों ने दिवंगत पिता की मृत्युभोज (तेरहवी) नहीं करने का निर्णय लिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों समेत क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लोगों ने तेरहवी जैसे कार्यक्रम में अत्याधिक अपव्यय होने जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का आदर्श उदाहरण बताते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने पर जोर दिया।
श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे अतिथियों का मनोज सिंह ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर बजरंगनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, डॉ. राणा प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, डोभी समाज सुधार समिति के सदस्यों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post