Jaunpur News : ​दुर्गा पूजा पण्डाल निर्माण के लिये भूमि पूजन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार के कुड़ियारी मार्ग पर शुक्रवार सुबह शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संपूर्ण विधि-विधान के साथ आयोजित किया गया। श्री रामलला माँ अष्टभुजा पूजा समिति इस वर्ष पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। अयोध्या के विशेष कारीगरों द्वारा माँ का पंडाल तैयार किया जा रहा है। समिति के आयोजक राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि यह गोड़िला फाटक बाजार के कुड़ियारी मार्ग पर दुर्गा पूजा का पहला आयोजन है जिसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सहयोगी अनूप जायसवाल के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापना 22 सितंबर को अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सैनी ने बताया कि इस वर्ष यह पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भूमि पूजन पर जिया लाल सोनी, आलोक सिंह, पंकज जायसवाल, दयानन्द जायसवाल, पंकज विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, आकाश साहू, शैलेश चौहान, मंगला सोनी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post