Jaunpur News : कमिश्नर व डीआईजी ने चौपाल में सुनीं जनसमस्याएं

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत बनियापार में बुधवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम चौपाल के मुख्य अतिथि कमिश्नर मनीष चौहान व डीआईजी सुनील सिंह रहे।
इस दौरान मंडलायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की ग्राम पंचायत में वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्राम पंचायत के समस्त पात्र लोगों का चयन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय के नियमित प्रयोग हेतु उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने जन चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूछा कि बच्चों का आंकड़ा अन्य जानकारी दें जिस पर आशाएं सही आंकड़ा नहीं बता सकी जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को दें। चौपाल में मंडलायुक्त ने आशाओं से टीकाकरण के संबंध में पूछा कि आशाओं को 0 से 5 वर्ष तक के बाद किस-किस उम्र के बच्चों को टीकाकरण लगाया जाता है जिसकी जानकारी नहीं दे पाई। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया की आशाओं को टीकाकरण से संबंधित इस तरह के लापरवाही न हो।
उन्होंने गांव के विकलांग की संख्या एवं उनको सरकार द्वारा दी जाने वाले उपकरण जैसे ट्राई साइकिल एवं जो लोग घुटने से परेशान है, उनके लिए मशीन उपयोगिता के लिए दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांगों को उनका उपकरण उपलब्ध करायें। जमीन संबंधित पैमाइश सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। चौपाल में डीआईजी सुनील सिंह ने गांव में अवैध रूप से शराब की तस्करी, हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को नाम सहित सचेत करते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की घटनाओं को अंजाम एवं अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे लोगों को प्रशासन कदापि नहीं बक्सेगी।
कमिश्नर ने गांव में अलग-अलग समूहों की महिलाओं से जानकारी प्राप्त किया। जिसमें मसाला, सिलाई आदि सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। गांव की जो समूह की महिलाएं सिलाई करती हैं, उनके यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों का कपड़ा सिलने एवं मसाला बनाने वाली समूह महिलाओं का मसाला प्रयोग करने का निर्देश दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,आयुष्मान कार्ड पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और जो लोग 7 यूनिट से कम है जिससे उन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। ऐसे गरीब तबके के लोगों का सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनायें, ताकि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभ के लिए चालू की गई योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता, उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, दिव्यांग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, तहसीलदार अनीश सिंह, कोतवाल कमलकांत वर्मा, खंड विकास अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم