Jaunpur News : ​परम्परा एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ नखास का डांडिया महोत्सव

जौनपुर। मां दुर्गा पूजन समिति नवीन नव दीप संस्था द्वारा आयोजित नखास का डांडिया महोत्सव बीती रात धूमधाम से सम्पन्न हो गया। तीन अलग—अलग श्रेणी में हुये महोत्सव में सिंगल, डबल एवं ड्रेस में अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं अच्छे प्रदर्शन पर 10 अन्य प्रतिभागियों केा सम्मानित के साथ सभी को सांत्वना देते हुये कई सहयोगियों को भी पुरस्कृत किया गया। नगर के मोहल्ला नखास में बनाये गये पूजन पण्डाल के समक्ष आयोजित डांडिया महोत्सव लोटस लेडिज हब के बैनर तले हुआ जहां अतिथियों के रूप में आरती जायसवाल शिक्षिका, उषा जायसवाल प्रदेश सचिव सपा महिला सभा, स्वर्णिमा जायसवाल नगर उपाध्यक्ष भाजपा, उर्वशी सिंह समाजसेविका, पिंकी गुप्ता मौजूद रहीं। महोत्सव की अध्यक्षता समाजसेविका विदिशा जायसवाल एवं संचालन रीतेश जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत पम्मी जायसवाल एवं बिम्मी जायसवाल ने किया। वहीं महोत्सव में आये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मुस्कान विश्वकर्मा एवं माला जायसवाल ने संयुक्त रूप से ज्ञापित किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم