Jaunpur News : ​स्वास्थ्य शिविर, सफाई और केक काट मनाया गया पीएम का जन्मदिन

खुटहन,जौनपुर । क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर सेवा पखवाड़ा के तहत  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्म दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। चौराहे के बगल पिलकिछा मार्ग पर एक प्रतिष्ठान के संचालक रवीकांत विश्वकर्मा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में पहुंचे विधायक रमेश सिंह ने पूजा अर्चना के बाद   पीएम के जन्म दिवस पर केक काटा। सेवा पखवाड़ा के रूप में सीएससी पर आयोजित निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने किया। यहां 260 मरीजों की निश्शुल्क जांच व दवाएं दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री बेचन पांडे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने त्रिकौलिया गांव स्थित शिवजी बाल शिक्षा निकेतन में घंटों तक साफ सफाई किया। इस मौके पर बसंतलाल मौर्या,वंशनारायण पाल,आजय सिंह राजू, शशांक तिवारी,मोनू पाण्डेय,शरद मिश्रा, राजेश सिंह, उमेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم