बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव से बीते 1 सितंबर को लापता हुई लगभग 17 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी गौतम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस सराहनीय कार्य से परिजनों ने राहत की सांस ली है। घटना की जानकारी के अनुसार किशोरी लक्ष्मी पुत्री बृजलाल गौतम 1 सितंबर की सुबह पढ़ाई के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों और परिचितों में काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद प्रार्थी ने थाना बरसठी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बरसठी पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुये तलाश शुरू किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुये किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।बरामद अपहृता/पीड़िता लक्ष्मी गौतम पुत्री बृज लाल गौतम निवासी ग्राम घाटमपुर, थाना बरसठी है। वहीं बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पारसनाथ यादव एवं म0का0 अंकिता शामिल रहे।
إرسال تعليق