Jaunpur News : ​ ​त्योहारों को लेकर डीएम—एसपी ने की बैठक जिला शान्ति समिति की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा, शारदीय नवरात्रि सहित आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायं। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पैचिंग कराने, एक्सईएन जल निगम शहरी को सीवर के सभी ढक्कन बंद कर दिये गये। अधीक्षण अभियंता विद्युत को सख्त निर्देश दिये कि जर्जर तार और खंभे बदल दिये जायं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि कहीं भी जलजमाव न हो। इसका समुचित प्रबंधन किया जाय तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था भी होनी चाहिये। साथ ही विसर्जन से जुड़ी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाय।
सिपाह से शाही किला, पॉलिटेक्निक चैराहे से रूहट्टा सहित समस्त प्रमुख मार्गों पर सड़क मरम्मत कराने, सड़कों की पैचिंग के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की दशा में जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष सड़क, विद्युत, कूड़ा उठान, सुरक्षा आदि संबंधित समस्याएं रखीं जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके निस्तारण करने के निर्देश दिये। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कहीं भी पंडाल लगाये जाएं, वहां फ्लेक्स पर आयोजक के नाम मोबाइल नंबर अवश्य प्रदर्शित होने चाहिए। पंडालों में प्रवेश और निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सड़क अवरोध करके हाई टेंशन तार के नीचे पंडाल न बनाएं जायं। डीजे कम डेसीबल की आवाज पर बजाये जायं। जनपदवासियों से अपील किया कि सद्भाव के साथ परंपरागत तरीके से धूमधाम से आगामी त्योहारों को मनायें।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने निर्देश दिए कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिये। वालेंटियर की ड्यूटी भी लगाई जाय और उनका आईडी भी अवश्य होना चाहिए। पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिये।ए, विद्युत से संबंधित सावधानियां भी बरती जाय। प्रतिमा विसर्जन के संबंध में भी पुलिस विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है। थाने स्तर पर भी बैठक कर ली जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post