Jaunpur News : ​ट्यूलिप हॉस्पिटल में करंट लगने से महिला की मौत, हंगामा

जौनपुर। शहर के नईगंज स्थित ट्यूलिप हॉस्पिटल में आरओ का पानी लेने गई एक मरीज की तीमारदार महिला की करंट की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई। घटना से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। वहीं मरीज के साथ आए तीमारदार व अन्य मरीजों के तीमारदारों ने घटना को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि सरपतहां थाना क्षेत्र के नरियावा (सुइथा) गांव निवासी लालता गौड़ की पत्नी लालती देवी हार्ट की मरीज है। 28 सितंबर को उन्हें नईगंज के ट्यूलिप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लालती देवी की बहू 35 वर्षीय गुड़िया देवी पत्नी प्रदीप गौड़ देखभाल के लिए हॉस्पिटल में मौजूद थे। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वह पानी लेने के लिए अस्पताल में लगे आरओ मशीन के पास गई और जैसे ही पानी लेने के लिए उसने मशीन को छुआ उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने से उसकी चीख हॉस्पिटल में गूंजने लगी। आननफानन में लोग मौके पर दौड़ पड़े लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी कि उसे करंट से अलग कर सके। अंतत: महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इसके बाद गुड़िया के परिजनों और अन्य मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की मांग है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर हमें इंसाफ दिया जाए। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। हालांकि शहर कोतवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि मामला दर्ज होगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post