Jaunpur News : ​आत्म कल्याण ही सच्चा मानव धर्म: संत पंकज

सिकरोनी, जौनपुर। शाकाहार, नशामुक्ति, चरित्र उत्थान, सामाजिक समरसता और आदर्श समाज निर्माण के लक्ष्य को लेकर संत पंकज जी महाराज की अगुवाई में चल रही 122 दिवसीय जनजागरण यात्रा जिले में निरंतर गतिमान है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम यात्रा ने स्थानीय विकास खंड के ग्राम रासीपुर स्थित साईं बाबा मंदिर परिसर में पड़ाव डाला। सत्संग मंच पर संत पंकज जी महाराज का स्वागत ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, कमलेश यादव, विनोद यादव, अशोक यादव, सुखराम यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पहार भेंट कर किया।
अपने सम्बोधन में संत जी ने कहा कि मानव जीवन परमात्मा की अनमोल देन है, इसे व्यर्थ न गंवायें। आत्मा का कल्याण ही सच्चा मानव धर्म है और यह साधना एवं भजन से संभव है। जैसे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है, वैसे ही आत्मा का भोजन भजन है जिसे प्रतिदिन करना चाहिए। संत जी ने संस्था द्वारा संचालित विद्यालय, अस्पताल, पेयजल आपूर्ति, गौशाला, भंडारा एवं धर्मार्थ कार्यों की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने मथुरा स्थित जयगुरुदेव नाम योग साधना बरदानी मंदिर का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक पांच दिवसीय वार्षिक भंडारा सत्संग मेला आयोजित होगा। कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया। रासीपुर पड़ाव के बाद यात्रा सिरकोनी ब्लॉक के ग्राम जमैया के लिए रवाना हो गई जहां मंगलवार दोपहर 12 बजे से सत्संग का आयोजन होगा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم