Jaunpur News : टीडी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

जौनपुर। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्यता और हर्सोल्लास के साथ तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया। डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है, जैसे दीपक के बिना प्रकाश। एक आदर्श शिक्षक केवल पाठ पुस्तक का ज्ञान नहीं देता, बल्कि अपने आचरण से प्रेरणा देता है गुरु और शिष्य संबंध समाज की प्रकृति का आधार है। प्रो. हिमांशु सिंह ने कहा कि गुरु वह दीपक है, जो अपने शिष्य के जीवन को ज्ञान से आलोकित करता है।
प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं, एक अच्छा शिक्षक किताब, कलम और विचारों से पूरी पीढ़ी को बदल सकता है। प्रो. सुधांशु सिन्हा ने कहा कि शिक्षक वह कारीगर है, जो भविष्य के राष्ट्र निर्माता को गढ़ता है। प्रो. सुदेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्या का सबसे बड़ा दान शिक्षक ही दे सकता है। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार पाल, डॉ.  मिथिलेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. अजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, विजय कुमार मौर्य, चंद्र प्रकाश गिरी तथा अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन का व्यक्तित्व पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم