सिद्दीकपुर, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर की प्रधानाचार्या प्रो. डा. रुचिरा सेठी के दिशा निर्देश में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मुदित चौहान के द्वारा 1 सितम्बर से 7 सितम्बर, 2025 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह बड़े उत्साह एवं सक्रियता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण संबंधी शिक्षा तथा समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु कालेज में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 3 सितम्बर 2025 को कालेज के छात्रों के बीच पोषण पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम को प्रधानाचार्या प्रो. डा. रुचिरा सेठी द्वारा पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की टीम द्वारा दिनांक 4 सितम्बर 2025 को ग्रामसभा बाहुद्दीनपुर में पोषण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांव की गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराती महिलाएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग, किशोर व किशोरियों को ग्राम प्रधान रामानन्द यादव द्वारा बड़े सक्रिय सहभागिता और समर्पित प्रयासों से गोष्ठी में एकत्रित किया गया। उपस्थित जनसमूह को मेडिकल कालेज के चिकित्सको द्वारा प्रोटीन, विटामिन, आयरन, आयोडिन तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जंक फूड, अत्यधिक तैलीय व मीठे पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पोषण से संबंधित सही जानकारी एवं छोटे-छोटे जीवनशैली सुधारों से कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है। गोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि सरकारी योजनाओं जैसे पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा संचालित सेवाएं और मिड-डे मील योजना का उद्देश्य भी कुपोषण को समाप्त करना है। अन्त में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने परिवार एवं समाज में पोषण संबंधी संदेश को फैलाएँगे और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देंगे। इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के चिकित्सक, डा. अनुज, डा. तुमुल नन्दन, डा. नवीन सिंह, डा. पूजा पाठक, डा. अनिल कुमार, डा. तम्मा राजा राव, डा. रिनू, डा. अंकित, डा. अनूप, डा. आकाश व एमएसडब्ल्यू रमाकान्त, संतोष, शिल्पा, रवि यादव, विपिन यादव आदि उपस्थित रहे।
Jaunpur News : मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हुआ आयोजन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق