जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनीधरपुर मोहल्ले में दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक की पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने तीन नामजद युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धरनीधरपुर मोहल्ला निवासी अच्छे लाल गौतम ने लाइन बाजार थाने पर तहरीर देकर बताया है कि मीरपुर निवासी चंद्रशेखर गौतम, अंकित गौतम तथा सुनील गौतम ने बीते तीन सितंबर दोपहर घर में आकर मेरे पुत्र आलोक कुमार गौतम को लाठी डंडे तथा पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। गाली गलौज देते हुए जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद मां शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव मामले की विवेचना में जुट गए हैं।
Jaunpur News : दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment