Jaunpur News : ​मड़हे में लगी आग भैंस व पशुपालक झुलसे

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तारगहना गाँव में गुरुवार की आधी रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण के मड़हे में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से न केवल उसमें बंधी भैंस झुलस गई, बल्कि उसे बचाने पहुँचे पशुपालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे गाँव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार गाँव निवासी लालबचन बिन्द (68) पुत्र स्व. जीवधन बिन्द रोजाना की तरह शुक्रवार की रात अपने घर के सामने बने मड़हे में भैंस को बांधने के बाद परिवार के साथ भोजन कर विश्राम करने चले गए थे। लगभग रात 12:30 बजे अचानक मड़हे में आग लग गई। धुएँ और आग की लपटें देखकर परिजन और आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुँचे। इस बीच लालबचन बिन्द भैंस को बचाने के लिए मड़हे के भीतर घुसे, जहाँ वे भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भैंस और उसके मालिक दोनों गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। फिलहाल दोनों का इलाज घर पर ही चल रहा है और स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। इस घटना से गाँव के लोग आहत हैं और तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि संभवतः धुँवास (चिंगारी) से मड़हे में आग लगी होगी, हालांकि वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गाँव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि समय रहते लोग न जागते तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। घटना के बाद से क्षेत्र में पशुपालकों में दहशत का माहौल है और लोग अपने मड़हों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post