Jaunpur News : एडीएम ने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर 208 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की फरियाद लगाई। फरियाद सुन रहे अपर जिलाधिकारी ने मौके 22 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को गुणवतापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। शिकायती पत्रों में अधिकांश मामले राजस्व से सम्बन्धित रहे।
अधिकारियों ने 22 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। पात्र लाभार्थियों को पांच आवासीय पट्टे और तीन लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से तालाब का पट्टा वितरित किया गया। इसके बाद नवनिर्मित तहसील भवन के सामने अपर जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अधिशासी अधिकारी सना सगीर, चिकित्सा अधीक्षक अरुण कनौजिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post