Jaunpur News : ​पुलिस लाइन में हुआ मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

जौनपुर। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय सभागार में जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत मैराथन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिसके लिए न्याय व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है। उन्होंने महिला सुरक्षा आदि के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के लिए बनाए गए कानून के प्रति अवश्य सजग रहे।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 प्रारंभ किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हेतु शासन द्वारा ऐसे सख्त कानून बनाये गये है जिसके अन्तर्गत बेटियों/महिलाओं के प्रति कुदृष्टि रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मिशन शक्ति के अंतर्गत अब महिलाएं अपने अपमान का जवाब देने की क्षमता रखती है। अब महिलाएं सशक्त, स्ववलम्बी और अत्मनिर्भर बन रही है।
पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, 112, और 181 के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत इसी तरह कार्यक्रम चलते रहेंगे जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को निडर होकर आगे बढने और अन्याय के प्रति डटकर सामना करने, महिलाओं की सुरक्षा और उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
इसके पश्चात जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने महिला स्वावलम्बन की मिसाल तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता उत्पन्न करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला उपनिरीक्षक पुष्पा सिंह, प्रतिमा सिंह, मिथिलेश तिवारी सहित अन्य को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक घर छात्र-छात्राएं सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की एंटी रोमियो टीमों ने दुर्गा पंडालों सहित सार्वजनिक स्थानें पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उनकी उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए तथा हेल्पलाइन नंबर, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, स्वास्थ्य सेवा-108, 102, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर अपराध-1930 तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं, विधवा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post