सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के दिशा निर्देश में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा० मुदित चौहान एवं डा० पूजा पाठक (नोडल नारी सशक्तिकरण अभियान) ने ग्रामसभा सैदपुर गड़उर में मासिक धर्म एवं उसकी समस्या के समाधान पर जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया। ग्रामसभा की गर्भवती महिलाएं, किशोरियां एवं विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की नोडल डा० पूजा पाठक ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मासिक धर्म एक सामान्य और स्वाभाविक शारीरिक प्रक्रिया है जिसे किसी भी प्रकार के संकोच या झिझक के बिना स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने किशोरियों को समझाया कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सैनिटरी पैड या स्वच्छ कपड़े का सही उपयोग करना चाहिए और उन्हें समय-समय पर बदलना चाहिए। इस दौरान महिलाओं को सही खान-पान, आयरन एवं कैल्शियम युक्त भोजन लेने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और मानसिक रूप से सकारात्मक रहने की सलाह दी गई।
इसी क्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डा० अनिल कुमार ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर समाज में आज भी अनेक भ्रांतियाँ और गलत धारणाएँ प्रचलित हैं। स्पष्ट किया कि यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जिसे अस्वच्छता या अपवित्रता से जोड़कर देखना गलत है। इसके प्रति खुले विचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनियमितता तथा असामान्य रक्तस्त्राव हो तो उसे नजरअंदाज न करें, बल्कि तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। मासिक धर्म शिक्षा केवल लड़कियों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि लड़कों और पुरुषों को भी इस विषय पर संवेदनशील बनना होगा, ताकि समाज में झिझक और भेदभाव की दीवारे टूटें।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों ने डा० अनिल एवं डा० पूजा पाठक से सवाल पूछे जिनका उन्होंने सरल भाषा में समाधान दिया। उनके विचारों से उपस्थित लोगों में जागरूकता और आत्मविश्वास देखने को मिला। ग्राम प्रधान अवधेश चौहान सहित ग्रामवासियों ने मेडिकल कालेज की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण समाज में मासिक धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मिल का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज के चिकित्सा शिक्षक डा० नवीन सिंह, डा० तुमुल नन्दन, डा० अनुज सिंह, डा० रिनु कुमार, डा० अथर अंसारी, डा० अंकित, मेडिकल सोशल वर्कर, शिल्पा, रमाकान्त, रवि यादव, आशा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति रही।
إرسال تعليق