धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में बीते 26 जुलाई को धान की खेत में धान लगाते समय बनवासी समाज की एक वृद्ध व उसके बेटे की 11 हजार हाईटेंशन का तार टूटकर गिरने से हुई मौत के मामले को क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद बिजली विभाग ने मृतकों के परिजनों को 5-5 रुपए लख रुपए की आर्थिक सहायता दे दी।
मालूम हो कि बीते 26 जुलाई को जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में सरैया गांव के काश्तकार पंकज राय के खेत में धान की रोपाई करते समय 11 हजार हाईटेंशन तार टूटने की वजह से वृद्ध मां बसमती देवी (60) वह उसका पुत्र लोदी वनवासी (33) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्दुत उपकेंद्र कबीरुद्दीनपुर के जेई धर्मेंद्र मौर्य और दो टीजी 2 लाइनमैन उमानाथ और जय प्रकाश को निलंबित कर दिया गया था।जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने बिजली विभाग के लापरवाही को बीते 1 अगस्त को चल रहे विधानसभा सत्र में नियम 51 के तहत मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जिसमें विधानसभा सत्र में मुद्दा उठने की वजह से जिला प्रशासन हरकत में आ गया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वितरण खण्ड चतुर्थ वीके सिंह की देख—रेख में मृतकों के परिजनों का डॉक्यूमेंट जमा किया गया एवं 10 सितंबर को आरटीजीएस के माध्यम से मृतक बसमती देवी के पुत्र मुन्नू एवं मृतक लोदी बनवासी की पत्नी अनीता के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 5-5 लाख की आर्थिक सहायता भेज दी गई।
विभाग द्वारा पैसा भेजने के बाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वीके सिंह अपनी टीम के साथ विधायक जगदीश नारायण के कबीरुद्दीनपुर गांव स्थित आवास पर पहुंचकर लिखित रूप से आर्थिक मदद दे देने की जानकारी विधायक को दी। विद्दुत विभाग के अधिशासी अभियंता वितरण खंड चतुर्थ वीके सिंह ने बताया कि सरैयां गांव में रह रहे मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दे दिया गया है। यह जानकारी विधायक जगदीश नारायण राय को भी लिखित अवगत करा दिया गया है।
Post a Comment