Jaunpur News : ​ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर हुई मौत

सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बगल टहल रहे थे कि जौनपुर फैजाबाद रेल प्रखंड किसान की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस और यूपी पुलिस को दे दिया। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया और जांच पाताल में जुट गई।
बता दें कि आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव निवासी फेंकू राम 75 वर्ष पुत्र स्व जीतू राम सुबह सुबह जौनपुर फैजाबाद रेल प्रखंड कोटवार बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पर टहलते हुए महगावां रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि शाहगंज की तरफ से आ रही किसान की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय कोठवार बाजार के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस और यूपी पुलिस को दी।
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दी और जांच—पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान होने पर जीआरपी पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक का नाती मौके पर पहुंचकर पहचान किया। इसके बाद पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जीआरपी प्रभारी सुनील गौड़ ने बताया कि व्यक्ति की पहचान आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली निवासी के रूप में हुई तो मौके पर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजन पहुंचकर मृतक की पहचान किये। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post