बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों और वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पहले अभियुक्त विनोद यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम घरांव, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को सुरियावा स्टेशन भदोही से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट तथा SC/ST एक्ट के तहत दर्ज है।
दूसरे अभियुक्त मुकेश गौतम पुत्र अशोक गौतम निवासी ग्राम मनिकापुर, थाना बरसठी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 75(2), 351(3), 64(1) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज है। गिरफ्तारी टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक बरसठी अमरेन्द्र पाण्डेय ने किया जिसमें अन्य पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।Jaunpur News : बरसठी पुलिस ने दो वांछितों को दबोचा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment